महिलाने ऐसा आरोप लगाया है की बिट्टू साजिद खान ने उसका दो बार गर्भपात करवाया.80ग्राम सोना भी चोरी किया और 60हजार कैश भी चोरी किया फिलहाल बिट्टू साजिद खान साथी हैदर खान हवालात मे है धारा 376के तहत कफ परेड पुलिस ने की है करवाई अब देखना ये है की इस टैक्सी ड्राइवर साजिद बिट्टू खान पर कब होंगी करवाई गणेश मूर्ति नगर के कुछ लोगो का कहना यह भी है की बिट्टू साजिद खान एक वैशी दरिंदा है उसपर कफ परेड मे बहुत बार NC भी हुई है पुलिस सिर्फ बिट्टू साजिद खान पर NC लेकर छोड़ देती है नालासोपारा के पुलिस थाने मे भी बिट्टू साजिद खान पर 30किल्लो गांजे का केस रजिस्टर है कफ परेड पुलिस थाने मे कई बार बिट्टू साजिद खान की शिकायत की गई लोगो का ऐसा कहना है कफ परेड पुलिस उसपर करवाई नहीं करती इस लिए वो दबंग बना बैठा है पहिली पत्नी ने भी ऐसा आरोप लगाया है की बिट्टू साजिद खान ने उसको मार के भगाया और उसका घर कब्ज़ा किया
उसकी पहिले पत्नी का आरोप ये भी है की नशे की गोलिया दें कर दूसरो की औरतों के साथ सम्बन्ध बनाता है अश्लील वीडियो बनवा के ब्लॉकमेल करता है.फिलहाल उसकी पत्नी का कोर्ट मे घर को लेकर केस चल रहा है
अब देखना ये है इस आरोपी पर कब होंगी करवाई.
बिट्टू साजिद खान के खिलाफ NC या कंप्लेंट की कॉपी है या तो हमें सम्पर्क करें ऐसे हैवान राक्षस को जेल की हवा खिलाने के लिए.

