फिल्मो मे काम दिलाने के नाम पर किया गया 2साल तक शोषण बलात्कार
महिला कफ परेड के झूगियो मे रहती है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी साजिद खान उर्फ़ बिट्टू और उसका साथी हैदर खान ने महिला को फ़िल्म मे काम दिलाने का लालच दिया महिला की गरीबी का फ़ायदा उठाकर फ़िल्म लाइन मे हॉउस कीपिग का काम दिलाऊगा पचास से साठ हजार रूपये मिलेंगे. बोल कर शारीरिक संबंध बनाये लंबे समय तक उसके साथ बलात्कार करता रहा.आइपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का केस दर्ज हुआ है कफ परेड पुलिस थाने मे साथ ही धारा 420 (धोखाधड़ी) का आरोप और
आइपीसी की धारा 312 भी आरोपी के ऊपर लगना चाइये थी पर कफ परेड पोलिस ने ऐसा नहीं किया. साजिद खान उर्फ़ बिटू पर सिर्फ 506 की धाराएं लगाई गई महिला का आरोप ऐसा है की साजिद खान उर्फ़ बिट्टू ने और उसका साथी हैदर खान ने महिला का दो बार गर्भपात करावाया नशे की गोलिया देकर.गर्भपात हो जाना एक बेहद दुखद घटना है। शिशु को खो देने के गम मे महिला मानसिक रूप से परेशान हुई महिला को बार बार यातना पहोंचाई दबंग साजिद खान उर्फ़ बिटू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दबंगईं ऐसी है की कोलाबा कफ परेड के एरिया मे देखने को मिलती है महिला का का आरोप ये भी है की साजिद खान उर्फ़ बिटू फ़िल्म लाइन मे काम दिलाने का झांसा कई महिलाओ को दिया है. फ़िल्म मे काम दिलाने ने के नाम पे शोषण करता है खुद की बीवी को भी घर से मार पीट के भगाया है.दोषीयों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है.
भारतीय दंड संहिता की धाराएं भी उस महिला के पक्ष में नहीं दिखाई दे रही है ऐसे मे आरोपी पुरुष को जमानत दे दी जाएगी.
उपरोक्त मसले और न्यायालय के निर्णय पर गंभीरता से विचार किया जाए तो कुछ लोग भले ही इस मुद्दे को बलात्कारी के साथ होता अन्याय समझेंगे
भले ही महिला द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हों लेकिन समाज में महिला आज भी एक पीड़िता के रूप में ही देखी जाती है. ऐसा भी नहीं है कि सब महिलाएं झूठी और पुरुष शोषक की भूमिका में ही रहती हैं लेकिन अगर परिस्थितियों का निष्पक्ष रूप से विश्लेषण किया जाए तो यह समाज के हित के लिए ही सहायक होगी.
कठोर आजीवन कारावास + आर्थिक दण्ड
यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है अब देखना ये है साजिद खान उर्फ़ बिटू दबंग ncp नेता पर कब होंगी करवाई फोटो मे देख सकते है इस अपराधी को.