अनिल अंबानी (Anil Ambani) की इस कंपनी के शेयर की कीमत मार्च 2006 में 800 रुपये के करीब थी जो 2019 में 1 रुपये से भी कम रह गई। आज कंपनी के शेयरों की कीमत 3 रुपये है। यानी तब किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो आज उसके निवेश का मूल्य मात्र 375 रुपये रह गया है।
दिग्गज उद्योगपति धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) विलासितापूर्ण जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं। किसी जमाने में उनका यह रुतबा था कि देश के शीर्ष राजनेताओं (Politicians)और जानी मानी हस्तियों के साथ नजर आते थे। 2007-08 में जब उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी पत्नी नीता (Nita Ambani) को 250 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट जेट (Aircraft) गिफ्ट किया तो अनिल ने अपनी पत्नी टीना को 400 करोड़ रुपये की सुपर लक्जरी याट खरीदकर दी। लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि आज अनिल अंबानी के नेटवर्थ जीरो है। उनकी कंपनियों में निवेश करने वाले आज बदहाल हैं।