स्विजरलैंड, 10 अगस्त। बलात्कार के मामले में जहां तमाम देशों में कठोर दंड दिए जाते हैं, वहीं स्विजरलैंड में एक अदालत ने बलात्कारी की सजा ये कहते हुए कम करदी कि उसने महिला के साथ सिर्फ 11 मिनट तक रेप किया। जज के इस फैसले के खिलाफ अब स्विजरलैंड में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और एक साल पहले लिए गया ये फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ये केस 20 जून 2020 का है। यहां बेसल निवासी 33 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि उसके घर के बाहर दो पुर्तगालियों ने अटैक किया और उसे बंधक बनाकर उसका बलात्कार किया। इन दो आरोपियों में एक की उम्र 17 साल और दूसरे की 32 साल थी। ये केस जब कोर्ट पहुंचा तो महिला जज ने ये कहते हुए आरोपियों की सजा कम कर दी कि मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि सिर्फ 11 मिनट तक रेप हुआ था।
इस केस के नाबालिग आरोपी को जलां अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है वहीं 32 वर्षीय दोषी की सजा को 51 माह से घटाकर 36 महीने कर दी है। जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। इस फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हजारों की संख्या में लोग मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं।