रिलायंस पावर ने कहा कि महामारी के बावजूद उसने अपने कर्ज में 1031 करोड़ रुपये की कमी की है और वह वित्त वर्ष 2021-22 में अपने कुल कर्ज में 3200 करोड़ रुपये की कमी लाएगी
Live TVShow MorePodcastShow MoreAdvertisement https://7ce3e9a11311c8f987fe3f556da26352.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html?n=0Hindi Newsपैसाबिज़नेस अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन,…
अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन, Reliance Power ने पहली तिमाही में अर्जित किया 12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
रिलायंस पावर ने कहा कि महामारी के बावजूद उसने अपने कर्ज में 1031 करोड़ रुपये की कमी की है और वह वित्त वर्ष 2021-22 में अपने कुल कर्ज में 3200 करोड़ रुपये की कमी लाएगी।
India TV Paisa Desk 10 Aug 2021, 11:58:08 IST
नई दिल्ली। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर (Reliance Power) ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1.88 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,062.59 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,137.10 करोड़ रुपये रही थी।