सोशल मीडिया: जहांगीर नाम पर ट्रोल हुए करीना-सैफ तो सपोर्ट में आईं स्वरा, बोलीं- ‘आपकी भावनाएं आहत हैं तो.

0
22

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने जहांगीर नाम पर करीना और सैफ को ट्रोल करने वालों की क्लास ली है। उन्होंने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि अगर जहांगीर नाम से आपकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में से एक हैं।बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने जहांगीर नाम पर करीना और सैफ को ट्रोल करने वालों की क्लास ली है। उन्होंने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि अगर जहांगीर नाम से आपकी भावनाएं आहत हुई हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में से एक हैं। बता दें कि जब से करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखने की बात सामने आई है, तब से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा है कि किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं,  पर आपको इसपर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूं हैं और आपके दिमाग़ में ये एक मुद्दा है; जिस से आपकी भावनाएं आहत हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं! करीना कपूर ने इसी साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम अभी तक मीडिया में सामने नहीं आया था। हाल ही में करीना कपूर की गर्भावस्था पर एक किताब लॉन्च हुई है जिस दौरान उनके छोटे बेटे का नाम जहांगीर होने की बात लोगों को पता चली।

इसके बाद से लगातार ट्विटर पर करीना और सैफ को जहांगीर नाम रखने के लिए ट्रोल किया जा रहा था। अब उनके समर्थन में स्वरा भास्कर उतरीं हैं और ट्रोलर्स को ही गधा बता दिया है। बता दें कि इससे पहले भी जब करीना और सैफ ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर रखा था उस वक्त भी उनको ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।

इस नाम को लेकर भी काफी विवाद हुआ था और इसे लेकर काफी दिनों तक हंगामा चला था। बता दें कि करीना कपूर खान ने हाल ही में एक किताब लिखी है। जिसके बाद पहली बार उनके दूसरे बेटे का नाम लोगों को पता चला था। इस किताब में करीना ने कई खुलासे किए हैं।

Facebook Comments Box