मुंबई पुलिस का इंटरनेट पर अपना इच जलवा है! बोले तो, पब्लिक को जागरुक करने से लेकर टेंशन को भगाने के मामले में आमची ‘मुंबई पुलिस’ का जवाब नहीं। अब सोशल मीडिया पर एक पुलिस कांस्टेबल का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। भाई साहब… इनके डांस स्टेप्स के सामने तो अपने ‘सिंघम’ दादा, यानी अजय देवगन भी कमजोर नजर आते हैं!
https://instagram.com/thewardrobeengineer?utm_medium=copy_link
यह वीडियो पुलिस कांस्टेबल अमोल ने 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें वह ‘अप्पू राजा’ फिल्म के ‘आया है राजा…’ गीत पर एक युवक के साथ गजब डांस कर रहे हैं। अमोल, अपनी वर्दी में है जबकि दूसरा शख्स सादे कपड़ों में है।
Facebook Comments Box