दक्षिण मुंबई के A वार्ड में ‘नरवेकर परिवार’ का क्लीन स्वीप

0
198

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई की राजनीति में एक बार फिर नरवेकर परिवार ने अपनी मज़बूत पकड़ साबित कर दी है। BMC चुनाव 2026 में दक्षिण मुंबई के A वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नरवेकर परिवार के तीनों उम्मीदवारों ने तीनों सीटों पर निर्णायक जीत दर्ज की है।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नारवेकर के परिवार ने वार्ड क्रमांक 225, 226 और 227 में जीत हासिल कर इसे ‘ट्रिपल विन’ में बदल दिया।

किसने कहां से जीता?

श्री मकरंद नारवेकर (भाई) ने वार्ड 226 (कफ परेड क्षेत्र) से जीत दर्ज की

गौरवी शिवालकर नारवेकर (चचेरी बहन, पहली बार चुनाव) ने वार्ड 227 (कोलाबा) से बाज़ी मारी

हर्षिता नारवेकर (भाभी) ने वार्ड 225 (फोर्ट) से शानदार जीत हासिल की

गौरतलब है कि श्री मकरंद नारवेकर इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार रहे, जिन्होंने लगभग ₹124 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी।

कड़ी टक्कर के बावजूद बड़ी जीत

वार्ड 225 में हर्षिता नारवेकर का मुकाबला एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की उम्मीदवार सुषमा सानप से था, जो महायुति का हिस्सा थीं। इसके बावजूद हर्षिता नारवेकर ने भारी मतों से जीत दर्ज की।
इस सीट पर शिवसेना (UBT) के अजिंक्य अशोक धात्रक दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 6,423 वोट मिले।

सीटों में फेरबदल भी नहीं रोक पाया जीत का सिलसिला

इस बार वार्डों का पुनर्गठन हुआ था—


पहले श्री मकरंद नारवेकर वार्ड 227 से जीतते रहे, इस बार वहां गौरवी को मैदान में उतारा गया
हर्षिता नारवेकर ने इस बार वार्ड 225 से चुनाव लड़ा, जबकि पिछली बार वे वार्ड 226 से विजयी रही थीं
इसके बावजूद तीनों सीटों पर भरोसेमंद और स्पष्ट जीत दर्ज हुई।

राहुल नारवेकर का बड़ा बयान

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा—

“यह उन लोगों को करारा जवाब है जिन्होंने नरवेकर परिवार के खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश की। कोलाबा की जनता हमारे साथ खड़ी रही। विरोधियों ने बदनाम करने की हर चाल चली, लेकिन नाकाम रहे। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है। अब कोलाबा में भी ट्रिपल इंजन सरकार है।”

📌 BandhuNews का विश्लेषण:
यह जीत न सिर्फ चुनावी आंकड़ों की जीत है, बल्कि यह दर्शाती है कि दक्षिण मुंबई में भाजपा और नरवेकर परिवार की राजनीतिक पकड़ पहले से और मज़बूत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here