Delhi : आगरा/नई दिल्ली, 28 सितंबर 2025: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) के डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थसारथी) को दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया। उन पर संस्थान की 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के गंभीर आरोप हैं।
आरोपों का विवरण:
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं, जो EWS स्कॉलरशिप पर पीजी डिप्लोमा कर रही थीं, को निशाना बनाने का आरोप है। पीड़ित छात्राओं ने दावा किया कि वह उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर, अश्लील व्हाट्सएप मैसेज भेजकर और विदेश यात्रा का लालच देकर अपने कमरे में बुलाता था। कई छात्राओं ने रात में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं।

अन्य अनियमितताएं:
चैतन्यानंद पर संस्थान की करोड़ों रुपये की जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने, AICTE से फर्जी मंजूरी दिखाने और जालसाजी के भी आरोप हैं। पुलिस ने उनके ट्रस्ट के 18 बैंक खातों और 28 फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करीब 8 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। साथ ही, दो पासपोर्ट, दो पैन कार्ड और 300 पेज के दस्तावेज जब्त किए गए।
कानूनी कार्रवाई:
वसंत कुंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75(2) (यौन शोषण), 79 (धोखाधड़ी) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद चैतन्यानंद को दिल्ली लाया गया, जहां पूछताछ और मेडिकल जांच जारी है।
सामाजिक प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह मामला चर्चा में है, जहां लोग चैतन्यानंद को “डर्टी बाबा” कहकर निंदा कर रहे हैं। समाज के सभी वर्गों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है और पीड़िताओं को जल्द न्याय की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद कई दिनों से फरार था और दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में उसकी तलाश की जा रही थी। आगरा में उसकी लोकेशन मिलने के बाद विशेष टीम ने देर रात 3:30 बजे उसे धर दबोचा.
आगे की जांच:
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़िताओं से संपर्क साध रही है। साथ ही, संस्थान के वित्तीय लेनदेन और ट्रस्ट की गतिविधियों की भी छानबीन की जा रही है।
ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in
