सोलापुर में व्यवसायी की संदिग्ध मौत! एक्स गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

0
35

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक 38 वर्षीय व्यवसायी गोविंद जगन्नाथ बर्गे की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। बीड जिले के गेवराई तालुका के लुखामसाला गांव के पूर्व उपसरपंच रहे बर्गे, मंगलवार को बार्शी तालुका के सासुरे गांव में अपनी कार में मृत पाए गए। सिर में गोली लगने के कारण पुलिस ने प्रारंभ में इसे आत्महत्या माना, लेकिन अब मामला नया मोड़ ले चुका है। पुलिस ने 21 वर्षीय लावणी नृत्यांगना और बर्गे की एक्स गर्लफ्रेंड पूजा देवीदास गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस और परिवार के अनुसार, पूजा ने बर्गे से संपत्ति और पैसों की मांग की थी। आरोप है कि उसने बर्गे से 1.75 लाख का मोबाइल, सोने-चांदी के गहने और 6.75 लाख का प्लॉट अपने नाम करवाया। साथ ही, धमकी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं तो वह बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराएगी। हाल ही में पूजा ने बर्गे से दूरी बनानी शुरू कर दी थी, जिससे वह मानसिक तनाव में थे।

परिजनों का आरोप है कि बर्गे आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार थे। उनके पास कभी बंदूक नहीं थी और वह नशा नहीं करते थे। जिस कार में उनका शव मिला, वह अंदर से लॉक थी, बैटरी डिस्चार्ज थी और डीजल भी खत्म था – जिससे हत्या की आशंका गहराई है।

वैराग पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। बर्गे के व्हाट्सएप चैट, बैंक लेनदेन और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या।

आपके पास कोई ख़बर है? हमें भेजें!
ताज़ा ख़बरें और लाइव अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें – +91 7710 888 888
पढ़ें भरोसेमंद हिंदी ख़बरें – www.BandhuNews.in