Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला करने वाले शख्स का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। आरोपी की पहचान राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया (उम्र 41, राजकोट निवासी) के रूप में हुई है।
👉 आरोपी पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं –
हत्या के प्रयास से लेकर IPC और Prohibition Act तक कई मामले।
कई मामलों में आरोपी बरी हो चुका है, जबकि कुछ केस अब भी कोर्ट में लंबित हैं।
अगली सुनवाई 29 सितम्बर 2025 को होनी है।
📹 CM ऑफिस का कहना है कि यह हमला एक सुनियोजित साजिश थी। CCTV फुटेज में आरोपी को सीएम आवास की रेकी करते और वीडियो बनाते देखा गया है।
🔍 पुलिस आरोपी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाल रही है ताकि हमले से जुड़े नेटवर्क और साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके।
⚖️ आरोपी पर दर्ज केस –
सरकारी कर्मचारी पर हमला – 132 BNS
काम में बाधा डालना – 221 BNS
हत्या का प्रयास – 109 BNS
ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in