4 करोड़ की Hybrid गाज़ा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच 9 की बड़ी कार्रवाई.

0
134

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को विदेशी गाज़ा (अमेरिकन गांजा) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कुल मात्रा 4.057 किलोग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत ₹4.09 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच 9 को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अंधेरी पूर्व के जे.बी. नगर इलाके में विदेशी गाज़ा बेचने आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी। कुछ ही देर में तीन संदिग्ध युवक वहां पहुंचे, जिन्हें तत्काल हिरासत में लेकर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान उनके पास से अमेरिकी गाज़ा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभ सिरोंया, हर्ष चौकसी और सिद्धांत शेट्टी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में इन युवकों ने विदेशी गाज़ा की सप्लाई से जुड़े कुछ अहम सुराग पुलिस को दिए हैं।

इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के वरिष्ठ अधिकारी दया नायक कर रहे थे। कार्रवाई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, सह पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त राज तिलक रोशन, और प्रभाग-1 के डीसीपी विशाल ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सचिन पुराणिक, सहायक पुलिस निरीक्षक उत्कर्ष वजे, महेंद्र पाटिल और अन्य कर्मी शामिल थे।

फिलहाल तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है और गांजा कहां से लाया गया था।

ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in
विज्ञापन या जानकारी साझा करने के लिए संपर्क करें।

Facebook Comments Box