फिर लौट आया पब्लिसिटी का भूखा जुबेर चरसी – पढ़े पूरी खबर

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई की ऐतिहासिक जुम्मा मस्जिद के ट्रस्टियों ने फिल्म निर्माता और बिग बॉस 11 के पूर्व प्रतियोगी जुबैर अली खान के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जुबैर खान ने सोशल मीडिया पर मस्जिद ट्रस्ट के खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं।

ट्रस्ट के ट्रस्टी शुएब खातिब ने बताया कि जुबैर ने 29 जून को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि ट्रस्ट के चेयरमैन नज़ीर तुंगेकर और खातिब ने मिलकर मस्जिद के टॉयलेट्स के ऊपर बने कमरे ₹6 करोड़ में बेच दिए हैं। जबकि ट्रस्ट का दावा है कि यह आरोप पूरी तरह भ्रामक और झूठा है।

✅ ट्रस्ट की सफाई:

संबंधित संपत्ति मस्जिद का हिस्सा नहीं है, उसका अलग सिटी सर्वे नंबर है।

संपत्ति का ट्रांसफर पगड़ी सिस्टम के तहत हुआ, जो पूरी तरह वैध है।

ट्रस्ट के अनुसार, जुबैर को इस ट्रांजैक्शन में कोई कानूनी खामी लगती है, तो उसे वक्फ बोर्ड, BMC या पुलिस में उचित शिकायत करनी चाहिए।

🎯 जुबैर खान का दावा:

जुबैर ने खुद को “नास्तिक” बताते हुए आरोप लगाया कि ट्रस्ट ने वक्फ बोर्ड की अनुमति के बिना दो मंजिला इमारत बेची और कब्रस्तान में दफन के लिए जबरन डोनेशन वसूला जा रहा है।

इस पर ट्रस्ट का कहना है कि —
बड़ा कब्रस्तान (Bada Qabrastan) पूरी तरह ट्रस्ट के अधीन है और वहां सभी दान स्वैच्छिक और रसीद सहित होते हैं।

शुएब खातिब का यह भी कहना है कि:

> “जुबैर खान न तो इलाके का निवासी है, और न ही ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है। उसे कोई और उकसा रहा है ताकि मैं वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज़ उठाना बंद कर दूं।”

🗣️ शासन की प्रतिक्रिया:

अल्पसंख्यक मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने कहा कि उन्हें इस शिकायत की जानकारी नहीं है। वहीं महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड, मुंबई कार्यालय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।

फिलहाल इस मामले में FIR नहीं हुई है, लेकिन जुबैर के खिलाफ मानहानि, धमकी और सोशल मीडिया पर धार्मिक संस्था को बदनाम करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की गई है।

📢 Bandhu News Speaks the Truth
धार्मिक ट्रस्टों को बदनाम करने वालों के खिलाफ आवाज़ उठाना अब ज़रूरी है।
पब्लिसिटी के लिए फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करना हम सबका फ़र्ज़ है।

👉 Like | Share | Comment — Don’t stay silent!

ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in
जानकारी साझा करने के लिए संपर्क करें।

Facebook Comments Box

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here