बिजनेसमैन को प्यार में फंसा कर करोड़ों उड़ाए! मालाबार हिल पुलिस ने पकड़ी ‘इमोशनल ब्लैकमेल गैंग’

0
115

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन की हद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन को छह साल तक प्रेम के नाम पर ठगा गया।

शिकायत के मुताबिक, अमेरिका में पत्नी-बच्चों के साथ रहने वाले इस बिजनेसमैन की मुलाकात 2018 में मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक महिला से हुई, जिसने खुद को ‘प्रियंका’ बताया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता लिव-इन रिलेशनशिप तक पहुंच गया।

समय के साथ महिला ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक समस्या और घरेलू खर्चों के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे। नवंबर 2020 में दादर के एक मंदिर में शादी का नाटक रच कर उसने पूरी तरह भरोसा जीत लिया। लेकिन कुछ समय बाद बिजनेसमैन को संदेह हुआ और जब जांच की तो पता चला कि महिला एक गिरोह का हिस्सा है, जो अमीर पुरुषों को निशाना बनाता है।

बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने प्रियंका सहित 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश, धमकी और जबरन वसूली जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook Comments Box