कोलाबा- कफ परेड स्लम युवाओ के कदम अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। कम उम्र के किशोर जघन्य अपराध में शामिल हो रहे हैं। छोटी-सी उम्र में डॉन बनने की चाहत गलत रास्ते पर ले जा रही है। अपराध बढ़ता जा रहा है। १५ से २५ युवा नशे में विलिन होते जा रहे हैं।
चरस, गांजा, ड्रग्स, शराब व अन्य तरह का नशा अब खुल्लम खुल्ला किया जा रहा है, इनके दिल से पुलिस का डर निकल चुका है, आए दिन वरदात बढ़ते जा रहे हैं। कफ परेड,गणेश मूर्ति नगर, गीता नगर, में हत्या, रेप, आत्महत्या,और हाल ही में ३ महीने की बच्ची का गला घोंट कर हत्या, झगड़ा, लड़ाई, जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारी इस पर अपना ध्यान जल्द से जल्द आकर्षित करे, सभी बिंदुओं की पड़ताल करें, पुलिस की टीम रात को रवाना करे, और यदि कोई भी इस तरह मादक द्रव्य सेवन करते हुए दिखाई दे, झगड़ा, लड़ाई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.