महाराष्ट्र: पालघर के विवांता होटल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विनोद तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है. इस बीच बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हो रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. बुधवार यानी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले पालघर में बड़ा हंगामा देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव विनोद तावड़े को घेर लिया गया है. उनके ऊपर पैसे बांटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ये हंगामा शहर के विवांता होटल में हो रहा है. महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय नेता विनोद तावड़े को पिछले 2 घंटे से बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने घेर कर रखा है. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता और मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लाए हैं. इस मामले पर वसई-विरा विधायक हितेंद्र ठाकुर ने कहा, ‘केवल पांच करोड़ का आवंटन हो रहा है. मुझे डायरियां मिली हैं. एक लैपटॉप है. हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि कहां क्या बांटा गया है इसकी जानकारी है
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.