एमएनएस ने करीब 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए ,मुंबई में बढ़ा दी BJP की टेंशन…

0
118

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai:लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिंदे के सुर में सुर मिलाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का चार महीने में ही सुर बदल गया है. लोकसभा चुनाव में समर्थन किया था, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में मुंबई से लेकर ठाणे तक बीजेपी और शिंदे की सियासी टेंशन बढ़ा दी है. 

मुंबई बेल्ट की 36 सीटों में से 25 सीट पर राज ठाकरे अपने उम्मीदवार को उतारकर फिर से अपनी सियासी किस्मत को जगाना चाहते हैं. ऐसे में आक्रामक हिंदुत्व का दांव खेल रहे हैं, जिसके चलते ही बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के लिए चिंता का सबब बन गए है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे खुलकर दांव खेल रहे हैं और सियासी बिसात बिछाने में जुटे हैं. एमएनएस ने करीब 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जिसमें से 25 टिकट मुंबई क्षेत्र की सीटों पर उतारे हैं. बीजेपी भले ही माहिम सीट पर उन्हें समर्थन करने की बात कर रही है, लेकिन शिंदे के प्रत्याशी न हटाए जाने के चलते राज ठाकरे के टारगेट पर बीजेपी और शिंदे दोनों ही आ गए हैं. मुंबई इलाके की जिन सीटों पर राज ठाकरे ने उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें 12 सीट पर बीजेपी और 10 सीट पर एकनाथ शिंदे गुट वाले शिवसेना के प्रत्याशी से मुकाबला है. सात बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी राज ठाकरे ने प्रत्याशी उतार रखे हैं.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box