बंगलौरु : कन्नड़ फिल्मों के एक्टर और डायरेएक्टर गुरुप्रसाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस को गुरुप्रसाद की लाश उनके फ्लैट में सड़ी-गली हालत में मिली. उनका शव पंखे से लटका हुआ था. उनके पड़ोसियों ने उन्हें पिछले 4-5 दिन से नहीं देखा था. स्थानीय लोगों ने फ्लैट से बदबू फैलने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को बरामद किया.
अब सवाल ये है कि आखिर गुरुप्रसाद की मौत की वजह क्या है. हालांकि मामले से जुड़ीं ये बातें हैरान कर रही हैं.
गुरुप्रसाद अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. वे 52 वर्षीय थे. मामले में जांच जारी है. मौत के कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है.’ पुलिस ने गुरुप्रसाद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस सुसाइड के एंगेल से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से गुरुप्रसाद को लेकर पूछताछ भी की. पता चला है कि वो पिछले 8 महीनों से उत्तरी बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली इलाके में रह रहे थे.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.