उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोर्स वन की सुरक्षा दी गई है जानिए वजह…

0
59

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Maharshtra :उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोर्स वन की सुरक्षा दी गई है. अब ‘फोर्स वन’ के जवान हथियारों के साथ उनके घर के मेन गेट पर नजर आएंगे. साथ ही एयरपोर्ट पर भी फोर्स वन के जवान उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी की चेतावनी के बाद देवेंद्र फड़णवीस की सुरक्षा में ‘फोर्स वन’ के 12 जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, केंद्रीय खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की जान को ‘अल्ट्रा फोर्सेज’ से खतरा है. खुफिया एजेंसी को मिली सूचना के मुताबिक, उनके खिलाफ कोई साजिश रची जा रही है

यह जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य एजेंसियों को दी है. इसलिए राज्य के पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है. उनके जान के खतरा की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस की सुरक्षा की गहन समीक्षा की गई और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 अक्टूबर को इसकी काउंटिंग पूरी हो जाएगी.

Facebook Comments Box