लखनऊ, जेएनएन। रामपुर में जमीनों के हेरफेर के छह दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की तबीयत फिर खराब हो गई है। बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के साथ सीतापुर की जिला जेल में बंद आजम खां लम्बे समय से कोरोना के संक्रमण में थे। सीतापुर जिला जेल में सोमवार को उनकी तबीयत एक बार फिर खराब होने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उनको फिर लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है।
आजम खां को बीती 13 जुलाई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल से दोबारा सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट किया गया था। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में करीब तीन महीने तक इलाज चला था। जेल में आज अचानक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है। उनको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है।
SP सांसद आजम खां की तबीयत फिर बिगड़ी, सीतापुर जिला अस्पताल से मेदांता लखनऊ रेफर
Facebook Comments Box