बजरंग दल ने चर्च में घुस कर लगाए जय श्रीराम के नारे

0
42

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

गुरुग्राम : 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर भी बवाल हुआ। खुद को बजरंग दल हिंदू समाज के लोग कार्यकर्ता बताने वाले लोगों का एक समूह क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक चर्च में कथित तौर पर घुसा और उसने क्रिसमस की प्रार्थनाओं में खलल डाला। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग शुक्रवार शाम को गिरजाघर परिसर में घुसते हुए और ‘जय श्री राम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं।

‘यह डरावना था क्योंकि चर्च में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे। हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है। यह हमारे प्रार्थना करने तथा धर्म को मानने के अधिकार का उल्लंघन है। पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गुरुग्राम. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम में शुक्रनार को क्रिसमस (Christmas) से एक दिन पहले चर्च में प्रार्थाना सभा चल रही थी.

Facebook Comments Box